Team India Possible Playing 11 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का मंच तैयार है. दो दिन बाद यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की यह सीरीज शुरू होगी. दोनों देशों ने पहले ही अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. अब एक्शन की बारी है.टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि श्रेयस अय्यर को BCCI की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी फिटनेस साबित की. अब उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. पहला मुकाबला बड़ौदा में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तैयार है.

आखिरी बार भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे नाम शामिल नहीं थे. इस बार ये दोनों खिलाड़ी टीम में वापस आ गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
कौन करेगा ओपनिंग?
टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी नजर आएगी. नंबर 3 पर विराट कोहली उतरेंगे. टॉप ऑर्डर में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नंबर 4 पर नजर आएंगे श्रेयस अय्यर?
सबसे बड़ा सवाल नंबर 4 को लेकर है. इस पोजीशन के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने इस नंबर पर लगातार रन बनाए हैं. अब जब वो पूरी तरह फिट हैं, तो उनका प्लेइंग 11 में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
नंबर 5 या 6 पर केएल राहुल खेल सकते हैं, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. उनके कंधों पर फिनिशर की जिम्मेदारी भी होगी. नंबर 6 और 7 पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.
गेंदबाजी डिपार्टमें में कौन-कौन?
अगर जडेजा या सुंदर में से किसी एक को ही मौका मिलता है, तो ऐसे में बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. नीतीश निचले क्रम में आकर तेज रन बनाने के साथ-साथ तेज गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं.गेंदबाजी विभाग की बात करें तो स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव की जगह तय मानी जा रही है. वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की तिकड़ी नजर आ सकती है.
IND vs NZ 1st ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.


