IND VS NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड दौरे टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला मुकाबला कल (25 नवंबर) को ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में युवाओं को मौका दिया गया है, जिसकी कमान शिखर धवन को सौंपी गई है. वहीं हाल ही टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कीवी टीम को टी20 सीरीज में 1-0 से हराया है.
बता दें कि, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया यंग बिग्रेड के साथ मैदान में उतरेगी. मगर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की जमीन पर उसे हराना आसान नहीं होगा. इसका कारण है कि अब तक भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में वनडे रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की जमीन पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है. जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी. यदि मैचों की बात करें, तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 25 में उसे हार मिली है.
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 9
भारत जीता: 2
न्यूजीलैंड जीता: 5
ड्रॉ: 2
टीम इंडिया का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डारेल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।
यहां देख पाएंगे मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होने वाला वनडे सीरीज का पहला मैच भारत में आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. जबकि इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक