IND vs NZ 1st ODI, Virat Kohli: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच में सबकी नजर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है. उनके निशाने पर 2 महारिकॉर्ड होंगे. जिन्हें तोड़कर वो क्रिकेट की दुनिया के 2 महान बल्लेबाजों से आगे निकल जाएंगे. इनमें पहला नाम सचिन तेंदुलकर है, जबकि दूसरा नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का है. 94 रन बनाते ही कोहली इनसे आगे निकल जाएंगे.

सबसे पहले बात करते हैं कि विराट कोहली आखिर सचिन तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे? तो जान लीजिए कि ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का है, जिसमें सचिन फिलहाल नंबर एक पर हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अपने करियर में 1990 से 2009 के बीच कुल 42 वनडे खेले थे, जिसमें 5 शतक और 8 फिफ्टी के दम पर 1750 रन बनाए थे.
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 पारियों में 1657 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. अब वो 94 रन बनाते ही सचिन से आगे निकल जाएंगे. कोहली के पास सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तीन वनडे होंगे. देखना होगा कि वो पहले मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे या फिर उन्हें दूसरा और तीसरा वनडे भी लगेगा.
42 रन बनाते ही कुमार संगकारा से आगे निकलेंगे विराट
अब बात करते हैं कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की, जिसे तोड़ने के लिए विराट कोहली को सिर्फ 42 रनों की दरकार है. ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों का है, जिसमें संगकारा फिलहाल दूसरे, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली 42 रन बनाते ही इस लिस्ट में संगकारा को पछाड़कर नंबर 2 पर कब्जा कर लेंगे. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 34,357 इंटरनेशनल रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
श्रीलंकाई दिग्गज संगकारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 28,016 रन किए थे, जबकि विराट कोहली अब तक 27,975 रन बना चुके हैं. संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने रनों तक पहुंचने के लिए 666 पारियां ली थीं, जबकि कोहली के पास 624वीं पारी में उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


