IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का रोमांच चरम पर है. पहले ही मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. एकमात्र विकेट लेकर उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी को एक खास मामले में पीछे कर दिया है.

IND vs NZ 1st T20I: टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. टी20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले उन्होंने एक ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसके चलते दुनिया भर की टीमों के ओपनर्स में उनके नाम की दहशत भर गई होगी. 21 जनवरी की रात जब अर्शदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में मैदान पर उतरे तो उन्होंने गर्दा उड़ा दिया. पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे का शिकार करके इतिहास रच दिया. उन्होंने इस विकेट के दम पर पाकिस्तानी स्टार बॉलर शाहीन शाह अफरीदी का एक प्रचंड रिकॉर्ड तोड़ा और नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया.
दरअसल, अर्शदीप सिंह ने जब-जब भी भारत के लिए गेंद से पारी का आगाज किया है, तब-तब वो हीरो बने हैं. उन्होंने विरोधी टीम की ओपनिंग जोड़ी तोड़ी है और ये साबित किया है कि आखिर क्यों वो टी20 फॉर्मेट के घातक गेंदबाजों में शुमार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 में उन्होंने शाहीन अफरीदी का जो प्रचंड रिकॉर्ड तोड़ा है, वो क्या है और क्यों खास है, आइए जानते हैं.
आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?
बाएं हाथ के तूफानी बॉलर अर्शदीप सिंह अब टी20 इंटरनेशनल में पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन चुके हैं. उन्होंने पहले 2 ओवरों में ही अब तक 28 शिकार किए हैं. 28 विकेट के दम पर वो इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर काबिज हो चुके हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी के नाम था, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए गेंद से पारी का आगाज करते हुए कुल 27 विकेट लिए थे, लेकिन अब इस मामले में अर्शदीप पूरी दुनिया में नंबर-1 बॉलर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में पारी का आगाज करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
- अर्शदीप सिंह (भारत)-28 विकेट
- शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)- 27 विकेट
- जुनैद सिद्दकी (यूएई)- 27 विकेट
- पवनदीप सिंह (मलेशिया)- 26 विकेट
- बिलाल खान (ओमान)- 25 विकेट
क्यों घातक बॉलर हैं अर्शदीप सिंह?
अब सवाल ये है कि आखिर अर्शदीप क्यों पहले ओवरों में घातक साबित होते हैं. तो जान लीजिए कि उनके पास अच्छी खासी गति है. वो स्विंग और सटीक यॉर्कर के दम पर विकेट निकालते हैं. सटीक लाइन-लेंथ पर गेंद फेंककर अर्शदीप पावरप्ले में बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते. उनके पास नई गेंद से बल्लेबाजों को फंसाने की कला है. इसी कला ने उन्हें टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज बना दिया है. वो विरोधी टीम के ओपनर्स के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं.
मैच का हाल
अगर हम भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच को 48 रनों से जीता. भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर बोर्ड पर 238 रन लगाए थे, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 7 विकेट खोकर 190 रनों तक ही पहुंच सकी और मैच हार गई. अर्शदीप सिंह ने पूरे मैच में 4 ओवर फेंककर 31 रन दिए और 1 विकेट लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


