IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 5 मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
मिचेल सेंटनर ने बताया कि कीवी टीम से क्रिस्टियन क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव यह मैच नहीं खेल रहे हैं। इस मैच से जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है।
बता दें कि हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की ODI सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में न सिर्फ कीवियों से अपना बदला चुकता करना चाहेगी, बल्कि उसकी नजर अगले महीने घर में होने वाले T20 वर्ल्ड के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने की भी होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। मैच शुरू होने से पहले आइए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग 11 समेत मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। इस पिच पर गेंदबाजों को खासा फायदा मिलने की उम्मीद है। कम उछाल के कारण स्पिनरों को मदद मिलेगी और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीरे-धीरे और धीमी होती जाएगी, हालांकि इसके टूटने की संभावना नहीं है। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर और भारत के अक्षर पटेल जैसे स्पिन गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं।
अब तक खेले जा चुके हैं 12 टी20 मैच
नागपुर स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 45 हजार है। यहां अब तक 12 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 146 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 125 रन रहा है। यहां का सर्वोच्च टी20 स्कोर श्रीलंका के नाम है, जिसने भारत के खिलाफ 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे। वहीं न्यूनतम स्कोर भारत का रहा है, जब न्यूजीलैंड ने उसे 18.1 ओवर में महज 79 रन पर आउट कर दिया था। सबसे बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बनाकर हासिल किया है, जबकि सबसे कम लक्ष्य का सफल बचाव भी वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 124 रन का किया है।
नागपुर के मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत और 2 में हार मिली है। यानी भारतीय टीम का रिकॉर्ड यहां पूरी तरह एकतरफा नहीं रहा है। खास बात यह है कि इस स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी20 मुकाबला खेला गया है, जिसमें कीवी टीम विजयी रही थी। यह मैच 2016 टी20 विश्व कप के दौरान खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया था। यही आंकड़ा भारतीय फैंस के लिए थोड़ी चिंता का कारण बना हुआ है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?

टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 10 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 7 में टीम इंडिया ने और 4 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। ऐसे में आगामी सीरीज में भी टीम इंडिया अपने इसी दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीता। वहीं न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज साल 2019 में अपने नाम की थी। इसके बाद से कीवी टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत को हरा नहीं पाई है।
टीवी पर कहां दिखेगा मैच?
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। टीवी पर लाइव मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को ट्यून करना होगा। DD फ्री डिश पर भी इस मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है। इसके लिए DD Sports चैनल लगाना होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। मोबाइल में जियोहॉटस्टार ऐप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है।
पहले टी20I के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20: 21 जनवरी – नागपुर
- दूसरा टी20: 23 जनवरी – रायपुर
- तीसरा टी20: 25 जनवरी – गुवाहाटी
- चौथा टी20: 28 जनवरी – विशाखापट्टनम
- पांचवां टी20: 31 जनवरी – तिरुवनन्तपुरम
T20I सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वाड:

भारत
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क (सिर्फ पहले तीन मैचों के लिए)
न्यूजीलैंड
सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहले तीन T20I के लिए), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा (केवल अंतिम दो T20I के लिए)।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

