
ICC Champions Trophy 2025 Final, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कौन सा है वो रिकॉर्ड? आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12वें वनडे मैच में टॉस हार गए हैं। इसके साथ रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की। लारा ने वनडे क्रिकेट में लगातार 12 टॉस हारे थे।
भारतीय टीम के नाम लगातार 15 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से अब तक एक भी टॉस नहीं जीता है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार सबसे ज्यादा 12 टॉस हारने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी टॉस नहीं जीत सकी। इस तरह अब भारतीय टीम के नाम लगातार 15 वनडे मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
- रोहित शर्मा – 12
- ब्रायन लारा – 12
- पीटर बोरेन – 11
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 25 साल बाद भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड 25 साल पहले, सन 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थे। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें