IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में टीम इंडिया को हार मिली तो फैंस का दिल भी टूट गया. भारतीय फैंस कभी नहीं चाहते कि टीम इंडिया अपने घर में हारे, लेकिन न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन करके सीरीज में 1-1 से बराबरी ला दी. इस हार में टीम इंडिया के लिए जो 5 खिलाड़ी विलेन बने हैं, वो मैच विनर कहलाते हैं, लेकिन आज कहानी उल्टी रही.
IND vs NZ 2nd ODI: जिस बात का डर था वही हुआ. नए साल 2026 में पहली बार मैदान पर उतरी टीम इंडिया को एक हफ्ते के भीतर जीत और हार दोनों मिली हैं. भारत ने 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतकर सीरीज में जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन जब भारत 14 जनवरी को दूसरा वनडे खेलने उतरी तो उसे करारी हार मिली. राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन किए थे. केएल राहुल ने 112 रनों की शतकीय पारी भी खेली, लेकिन कीवी टीम के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की और इस टारगेट को 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 117 बॉल पर 131 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई. उनके अलावा विल यंग की 87 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने जीत की कहानी लिखी और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. अब आखिरी मुकाबला, जो 18 जनवरी को होना है, एक फाइनल की तरह होगा, जो सीरीज की दिशा तय करेगा.
टीम इंडिया की हार के 5 विलेन
ऊपर तो हुई मैच की बात, लेकिन हम यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो राजकोट वनडे में मिली हार के विलेन बने. इस मैच में जिन स्टार खिलाड़ियों ने निराश किया, उनमें हिटमैन रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे. जब टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी, तभी इन सभी ने राजकोट में धोखा दे दिया.
1 – रोहित शर्मा

पहले मुकाबले में रोहित सिर्फ 26 रन बना सके थे, और दूसरे वनडे में भी यही हाल रहा. वो इस बार 38 बॉल में सिर्फ 24 रन बना सके. पावरप्ले के बाद रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में विकेट खो बैठे. रोहित उस वक्त आउट हुए, जब टीम पहले 12.2 ओवर में 70 रन बना चुकी थी.
2 – विराट कोहली

टीम इंडिया के लिए रन मशीन कहलाने वाले कोहली राजकोट में जादू नहीं दिखा पाए. पहले वनडे में उन्होंने 93 रनों की पारी खेली थी और जीत के हीरो रहे थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में कोहली सिर्फ 29 बॉल पर 23 रन कर सके. जब टीम को उनसे क्रीज पर टिकने की उम्मीद थी, तभी कोहली क्रिस्टियन क्लार्क के सामने क्लीन बोल्ड हो गए. जैसे ही कोहली आउट हुए, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर दबाव आ गया. टीम मुश्किल से 284 रनों तक पहुंची.
3 – कुलदीप यादव

इस मुकाबले में कुलदीप यादव की खूब पिटाई हुई. टारगेट पहले से ही 285 रनों का था. ऐसे में कुलदीप से कसी हुई गेंदबाजी की उम्मीद की जाती है, लेकिन वो आज पूरी तरह से लाइन-लेंथ से भटके दिखे. कीवी बल्लेबाजों के सामने उनकी एक न चली. वो खुलकर कुलदीप के खिलाफ रन बटोरते रहे. कुलदीप को न तो एक विकेट मिला और ऊपर से उन्होंने 10 ओवरों में 82 रन खर्च कर दिए. कुलदीप का बेअसर होना टीम को ले डूबा.
4 – श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया तभी बड़ा स्कोर करती है जब मिडिल ऑर्डर भी बढ़िया योगदान दे, लेकिन इस मैच में श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप हुए. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद वो क्रीज पर आए, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्होंने 17 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाए और आखिरकार क्रिस्टियन क्लार्क का शिकार बने. अय्यर उस वक्त आउट हुए जब टीम को एक साझेदारी की दरकार थी, लेकिन वो अपना विकेट नहीं बचा पाए. टीम की हार में वो भी एक विलेन साबित हुए.
5 – रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. वो राजकोट वनडे में न तो बल्ले से कमाल दिखा पाए और न ही गेंद से. जडेजा ने 44 बॉल पर सिर्फ 1 चौके की मदद से 27 रन किए, जबकि गेंद से 10 ओवर में 44 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया. जडेजा टीम के मैच विनर हैं और उनका फेल होना टीम पर भारी पड़ा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


