IND vs NZ 2nd ODI: साल 2026 के पहले मैच में रोहित शर्मा से फैंस को जैसी उम्मीद थी, वैसा नहीं हुआ. फैंस चाहते थे कि हिटमैन धमाकेदार अंदाज में फिफ्टी या शतक ठोकें, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में वो सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए. अब बारी दूसरे वनडे की है, जो 14 जनवरी यानी आज राजकोट के मैदान पर होगा. फैंस को उम्मीद है कि हिटमैन का जलवा आज दिखेगा.

रोहित के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि उनके निशाने पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 महारिकॉर्ड हैं. अगर रोहित का बल्ला चल गया तो इतिहास लिखा जाना तय है. इन रिकॉर्ड्स के दम पर वो क्रिकेट की दुनिया के न सिर्फ कई दिग्गजों को पछाड़ेंगे बल्कि रिकॉर्ड बुक में खलबली मचा देंगे. आइए एक-एक करके जानते हैं सभी 5 रिकॉर्ड्स के बारे में.

पहला रिकॉर्ड- राहुल द्रविड़ की बराबरी का मौका

    रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने के मामले में दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी करने का मौका है. द्रविड़ ने अपने पूरे करियर में 95 बार 50+ स्कोर किए थे. अगर रोहित राजकोट में 50+ रनों की पारी खेलते हैं तो वो द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे. इस लिस्ट में नंबर-1 पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 145 बार ये कमाल किया था.

    दूसरा रिकॉर्ड- बतौर ओपनर 16000 रन पूरे करने का मौका

      रोहित के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 16000 रन पूरे करने का मौका है. इसके लिए उन्हें 41 रनों की दरकार है. इस लिस्ट में नंबर-1 वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 16119 रन बनाए थे, जबकि रोहित 15959 रन बना चुके हैं. पूरी दुनिया में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है, जिन्होंने 19298 रन बनाए थे.

      तीसरा रिकॉर्ड- जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

        राजकोट वनडे में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें 38 रन चाहिए. कैलिस ने अपने करियर में 328 मैचों की 314 पारियों में 11579 रन बनाए थे, जबकि रोहित अब तक 280 मैचों की 272 पारियों में 49.11 की औसत से 11542 रन बना चुके हैं.

        चौथा रिकॉर्ड- एशिया में 6000 वनडे रन

          रोहित शर्मा एशिया के उन गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे में कमाल किया है. उन्होंने नाम कमाया और कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो टूटना मुश्किल हैं. अब रोहित सिर्फ 6 रन बनाते ही एशिया में अपने करियर के 6000 वनडे रन पूरे कर लेंगे, जो अपने आप में किसी कमाल से कम नहीं है.

          पांचवां रिकॉर्ड- बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा शतक

            अगर रोहित ने राजकोट में शतक ठोक दिया, तो वो बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस मामले में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा बराबरी पर हैं. दोनों ने 45-45 शतक लगाए हैं.