रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दे रहा है. न्यूजीलैंड ने 105 रन के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए हैं. इन सबके बीच मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक ने 2, सुंदर 2, सिराज और शारदुल ने 1-1 विकेट झटके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए महज 15 रन पर न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को वापस पेवेलियन भेज दिया है.

मैच में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंजबाजी का प्रदर्शन किया. शार्दुल ठाकुर ने कप्तान टॉम लेथम को महज एक रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर वापस पेवेलियन भेज दिया.

इसके पहले हार्दिक पंड्या ने डेवेन कॉनवे को 7 रन के स्कोर पर बेहतरीन कॉट एण्ड बोल्ड के जरिए वापस पेवेलियन भेज दिया. वहीं सातवें ओवर में मोहम्मद शमी ने भी कॉट एण्ड बोल्ड के जरिए डेरेल मिचेल को एक रन के स्कोर पर आउट किया था.

मोहम्मद सिराज ने मैच के छठवें ओवर में हेनरी निकोलस को दो रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया था. वहीं मोहम्मद शमी ने मैच के ओपनिंग ओवर में फिन एनल को शून्य पर भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत की थी.

देखिए वीडियो –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक