Virat Kohli Will Break Sachin Tendulkar ODI Sixes Record: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 बनने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं. वह 2 छक्के लगाते ही सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे.

Virat Kohli Will Break Sachin Tendulkar ODI Sixes Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. 2025 में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई और 2026 का आगाज भी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में किया. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 91 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली थी. वह अपने 54वें वनडे शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए थे. अब दूसरा वनडे आज यानी 14 जनवरी को राजकोट में होना है. इस मैदान पर कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर कोहली का बल्ला चल गया तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा.

37 साल के हो चुके विराट कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं. वह जिस अंदाज में इन दिनों खेल रहे हैं, यह रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है. अब सवाल यह है कि आखिर वह कौन सा खास रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने की दहलीज पर कोहली आ खड़े हुए हैं. यह रिकॉर्ड भारत और न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास से जुड़ा हुआ है, जिसमें कोहली और सचिन ने हिस्सा लिया है.

आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?

जी हां, इन दोनों टीमों के बीच जब-जब वनडे हुए हैं, तब छक्के भी लगे हैं. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. भारत की बात करें तो रोहित शर्मा नंबर 1 पर हैं, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 49 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 26 छक्के लगाए थे. अब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का यही रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले हैं. कोहली अब तक 24 छक्के मार चुके हैं और 2 छक्के लगाते ही सचिन से आगे निकल जाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड?

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला हमेशा चला है. उन्होंने 34 मैचों की 34 पारियों में 1750 रन बनाए हैं, जिसमें 154 रनों की सबसे बड़ी पारी शामिल है. कोहली ने 156 चौके और 24 छक्के भी लगाए हैं. सचिन और कोहली न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों के नाम 1750-1750 रन दर्ज हैं. एक रन बनाते ही कोहली इस मामले में भी सचिन को पछाड़ देंगे.

विराट कोहली का वनडे करियर

विराट कोहली टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे घातक बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है. कोहली ने अपने करियर में कई बार अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है. इस दिग्गज ने अब तक 309 वनडे खेले हैं और 14650 रन बनाए हैं. कोहली का यह सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है. वनडे में ही उन्होंने सबसे ज्यादा रन और शतक ठोके हैं. कोहली ने 58.60 की औसत से 14650 रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 77 अर्धशतक शामिल हैं. वह इस फॉर्मेट में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H