हेमंत शर्मा,इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (IND vs NZ 3rd ODI) 24 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज में निर्णायक बढ़त बना ली है. दोनों ही टीम रविवार दोपहर इंदौर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand) 6 साल बाद मैच खेलने इंदौर आई है. मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
इंदौर के ऊषाराजे होलकर स्टेडियम (Usharaje Holkar Stadium) में 20वां मौका है, जब किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन करने जा रहा है. मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर तैयारियां अंतिम दौर पर है. न्यूजीलैंड को इंदौर में क्लीनस्वीप करने की रणनीति बनाकर टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. आज दोनों ही टीमें होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचेंगी.
हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया था. वहीं रायपुर में दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. अब तीसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी मेहमानों का 3-0 से सफाया करने की चाहत से मैदान में उतरेगी.
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक