IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों धांसू फॉर्म में हैं. जब वो इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उतरेंगे तो उनके निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का एक धांसू रिकॉर्ड होगा. अगर कोहली का बल्ला चल गया तो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. इसके लिए कोहली को शतक ठोकना होगा. ये काम आसान नहीं होता, लेकिन कोहली जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, वो इस कारनामे को अंजाम देने की पूरी कोशिश करेंगे.

दरअसल, इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की धूम है. पहला मैच वडोदरा में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया. फिर दूसरा मैच राजकोट में हुआ, जिसे कीवी टीम ने 7 विकेट से जीता. अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल यानी रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी, वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. आखिरी वनडे में कोहली एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने इंदौर में उतरेंगे.

कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे विराट कोहली?

जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड को कोहली अपने नाम कर सकते हैं, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने का कारनामा है. फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम है. दोनों दिग्गजों ने कीवी टीम के खिलाफ 6-6 शतक ठोके थे. विराट कोहली भी 6 शतकों के साथ सहवाग-पोंटिंग के बराबर हैं. अब एक और शतक लगाते ही वो इन सबसे आगे निकल जाएंगे. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 7 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा सेंचुरी

  1. वीरेंद्र सहवाग – 23 ODI मैचों में 6 शतक
  2. रिकी पोंटिंग – 50 ODI मैचों में 6 शतक
  3. विराट कोहली – 35 ODI मैचों में 6 शतक
  4. सचिन तेंदुलकर – 41 ODI मैचों में 5 शतक
  5. सनथ जयसूर्या – 45 ODI मैचों में 5 शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ला हमेशा ही चला है. खासकर वनडे में उन्होंने रनों की बारिश की है. कोहली अब तक 35 मैचों में 55.40 की औसत से 1773 रन बना चुके हैं, जिनमें 6 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं. इस टीम के खिलाफ विराट 154 रनों की सबसे बड़ी पारी खेल चुके हैं. अपने वनडे करियर में किंग कोहली के नाम 310 मैचों में 58.45 की औसत से 14673 रन दर्ज हैं, जिसमें 53 शतक और 77 फिफ्टी भी शामिल हैं. कोहली के ये आंकड़े बता रहे हैं कि उनके लिए एक और शतक ठोकना कोई बड़ी बात नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H