IND vs NZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जितने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीत लेगी.

बता दें कि भारतीय टीम दो साल से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया को आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका ने अपने घर पर टी20 सीरीज में मात दी थी. तीन मैचों की उस सीरीज को श्रीलंका ने अपने घर पर 2-1 से जीता था. 

बुधवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं है. तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अहमदाबाद में हाई स्कोरिंग पिच पर बड़े टारगेट की उम्मीद है. यहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों की दोनों पारियों में 160 प्लस रन बने हैं. यहां जमकर चौकों-छक्कों की बरसात होती है. बल्लेबाजों की इस मददगार विकेट पर एक फरवरी को होने वाले मुकाबले में भी जमकर रन बरसने वाले हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक/शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- ड्वेन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर(कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी.