IND vs NZ, 3rd T20I : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कायम रखा। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में रन चेज किया और सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

153 रन ही बना सका न्यूजीलैंड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली, जबकि मार्क चैपमैन ने 32 और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 रन बनाए। हालांकि कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। डेवोन कॉनवे 1 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रचिन रवींद्र भी सिर्फ 4 रन ही बना सके।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या को 2 और हर्षित राणा को 1 सफलता मिली।

भारत की ओर से अभिषेक और सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत झटके के साथ हुई और संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला। ईशान किशन ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। भारत ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

लगातार 11वीं टी20 सीरीज भारत के नाम (IND vs NZ, 3rd T20I)

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया, बल्कि लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम का यह प्रदर्शन आगामी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स के लिहाज से बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (IND vs NZ, 3rd T20I)

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह