IND vs NZ, 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और भारत को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया है।

न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा मार्क चैपमैन ने 32 रन और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 रन का योगदान दिया। हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। डेवोन कॉनवे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रचिन रवींद्र (4 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाजी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट झटके। रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या को भी 2 सफलता मिली, जबकि हर्षित राणा ने 1 विकेट हासिल किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


