IND vs NZ 3rd T20I : इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की धूम है. दो मैच हो चुके हैं और दोनों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. अब आज तीसरा मुकाबला होने जा रहा है, जो गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस शाम 6.30 बजे होगा, जबकि पहली गेंद 7 बजे से फेंकी जाएगी. तीसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 बदली नजर आ सकती है. कप्तान सूर्यकुमार यादव दो बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल नहीं खेले थे. वो चोटिल थे, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. अब ये दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 में लौट सकते हैं. अगर अक्षर फिट होकर लौटे तो वो नंबर 8 पर दिख सकते हैं, जबकि बुमराह की वापसी से हर्षित राणा या फिर अर्शदीप सिंह में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
अगर ओपनिंग की बात करें तो खराब प्रदर्शन के बाद भी संजू सैमसन ओपन कर सकते हैं. वो पहले T20I मैच में 10 और दूसरे T20I मैच में 6 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें तीसरे टी20 में भी ओपनिंग में देखा जा सकता है. अभिषेक शर्मा के साथ वो पारी का आगाज करेंगे और गुवाहाटी के मैदान पर बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे.
नंबर 3 पर फिर दिखेगा ईशान किशन का जलवा
तिलक वर्मा नहीं हैं तो नंबर 3 पर ईशान किशन का खेलना तय है, जिन्होंने रायपुर में बल्ले से तबाही मचाई थी. उन्होंने 21 बॉल पर फिफ्टी ठोकी थी और कुल 76 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को मैच से बाहर कर दिया था. किशन ने 32 बॉल पर 237.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 76 रन ठोके थे. ये पारी तब आई थी जब भारत ने दोनों ओपनर 6 रनों के स्कोर पर खो दिए थे.
अक्षर आए तो कुलदीप होंगे बाहर?
नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव, 5 पर हार्दिक पांड्या, छठे पर शिवम दुबे, सातवें पर रिंकू सिंह का खेलना तय माना जा रहा है. लगातार दो मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. अगर अक्षर पटेल लौटते हैं तो कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्होंने रायपुर में अच्छी बॉलिंग करते हुए 2 विकेट निकाले थे.
गुवाहाटी टी20 के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग 11
भारत– अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड– डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी.


