IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचा है. वो भारत के किसी भी एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं.
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने चौथा विकेट लेते ही इतिहास रच दिया. वो भारत में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा.
एजाज पटेल के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम लकी साबित हुआ. रवींद्र जडेजा का विकेट लेते ही उन्होंने इस मैदान पर 23 विकेट पूरे किए. उनसे पहले भारत में किसी भी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम था, जिन्होंने वानखेड़े में ही 22 शिकार किए थे.
भारत में किसी मैदान पर किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट
23- एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) वानखेड़े
22- इयान बॉथम (इंग्लैंड) वानखेड़े
18- रिची बेनॉड (ऑस्ट्रेलिया) ईडन गार्डन
17- कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) वानखेड़े
IND vs NZ 3rd Test: कौन हैं एजाज पटेल
एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ है, लेकिन वह क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं. पिछली बार जब वो साल 2021 में भारतीय दौरे पर आए थे तो इसी मैदान पर उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे. उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और टीम इंडिया के पूर्व स्टार लेग स्पिनर अनिल कुंबले ये कारनामा किया था. एजाज 21 टेस्ट मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 174 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे दिन लंच तक 6 विकेट खोकर 92 रन बन लिए हैं. अभी उसे जीत के लिए 55 रनों की दरकार है. कीवी टीम ने पहली इनिंग में 235 जबकि दूसरी पारी में 174 रन किए थे, भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की लीड हासिल की थी, इसलिए उसे 174 रनों का टारगेट मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें