IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन और दूसरे सत्र में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दी। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस पूरी सीरीज के दौरान भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए, वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बल्ले से एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं बना था। कौन सा है वो रिकॉर्ड? आइए जानते हैं।
बता दें कि मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान जब आकाश दीप भारत के लिए 11वें बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए, तो वो अपने बल्ले के साथ मैदान पर उतरे। उसके बाद उन्होंने मैदान से ही ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया और दूसरा बल्ला मंगाया। ये वही बल्ला था जो विराट कोहली ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में गिफ्ट किया था। इसी बल्ले से आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली दो गेंदों में दो छक्के लगाए थे।
अनलकी साबित हुआ कोहली का बल्ला
इस मैच में विराट कोहली का ये बल्ला आकाश दीप के लिए अनलकी साबित हुआ। इस बल्ले को मंगाने के बाद आकाश भी विराट की तरह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वाशिंगटन सुंदर ने शॉट खेलकर दो रन की कॉल की, लेकिन गेंद फील्डर के हाथों में गई और सुंदर ने दूसरा रन लेने के लिए मना कर दिया। आकाश क्रीज में वापस आ पाते उससे पहले विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल गिल्लियां बिखेर कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक गेंद खेलने का मौका तो मिला लेकिन वह इस पर बोल्ड हो गए। इस तरह से वह पहली पारी में डायमंड डक और दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए।
ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
गौरतलब है कि जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट होकर पवेलियन लौटता है तो उसे डायमंड डक कहा जाता है, जबकि जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक के तौर पर पहचाना जाता है। इस तरह से आकाश दीप एक ही मैच में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें