IND vs NZ 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही है. पहले तीनों मैचों के बाद भारतीय टीम 3-0 से आगे है. आज चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाना है. पहले तीन मैचों में से दो में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा अभिषेक शर्मा रहे हैं, जिन्होंने तूफानी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाई. अब चौथे मुकाबले में इस तूफानी ओपनर से बचने के लिए कीवी टीम ने तगड़ी चाल चली है. उसने अभिषेक शर्मा का तोड़ निकालने के लिए उस खिलाड़ी को बुलाया है, जो उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता है और आउट कर सकता है. ये कोई और नहीं बल्कि टी20 इंटरनेशनल में चारों ओवर मेडन फेंक चुके लॉकी फर्ग्यूसन हैं, जो चौथे टी20 में कीवी टीम की प्लेइंग 11 में एंट्री करने वाले हैं.

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 मैचों के लिए कीवी टीम में 3 बड़े बदलाव हुए हैं. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और ऑलराउंडर जिमी नीशम चौथा टी20 खेलेंगे, जबकि आखिरी मुकाबले के लिए टीम में घातक ओपनर फिन एलन भी लौट आएंगे. ये सभी टी20 विश्व कप 2026 में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं.

अभिषेक बल्ले से मचा रहे तबाही

5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले तीनों मैच कीवी टीम हार चुकी है. अभिषेक शर्मा हर मैच में आते हैं, छक्कों की बारिश करके मैच अलग कर देते हैं. नागपुर में अभिषेक ने 35 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे. दूसरे मैच में वो पहली गेंद पर आउट हो गए थे. तीसरे टी20 में अभिषेक ने फिर तबाही मचाई थी. उन्होंने 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी और 20 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 10 ओवर में 154 रन चेज कर दिए थे.

4 ओवर मेडन डाल चुके हैं लॉकी फर्ग्यूसन

अब अभिषेक के इस तूफान को रोकने के लिए दाएं हाथ के लॉकी फर्ग्यूसन को लाया गया है, जिनके पास 145 प्लस की स्पीड है. उनके पास सटीक गेंदबाजी है, जो अभिषेक को पहले 6 ओवरों में गति से फंसा सकती है. वो टी20 के 43 मैचों में 64 विकेट ले चुके हैं. 21 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट स्पेल है. ये वही फर्ग्यूसन हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में चारों ओवर मेडन डाल चुके हैं. उन्होंने ये कमाल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया था. उन्होंने 4 ओवर में एक भी रन खर्च नहीं किया था और 3 विकेट चटकाए थे. ये कमाल पूरी दुनिया में सिर्फ 3 गेंदबाज ही कर पाए हैं.

चौथे टी20 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

1 टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), 2 डेवन कॉन्वे, 3 रचिन रविंद्र, 4 ग्लेन फिलिप्स, 5 डैरिल मिचेल, 6 मार्क चैपमैन, 7 जेम्स नीशम, 8 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 9 मैट हेनरी, 10 लॉकी फर्ग्यूसन, 11 ईश सोढ़ी.