IND vs NZ 4th T20I : टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की टेंशन बढ़ चुकी है, क्योंकि एक घातक बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वो चारों मैचों में फेल रहा. अब माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 से उसका पत्ता साफ हो सकता है.

IND vs NZ 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज उस बल्लेबाज के लिए बेहद खराब निकली है, जिसका टी20 विश्व कप 2026 में खेलना तय माना जा रहा था. उसे मुख्य विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर चुना गया है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में रनों के लिए तरस चुका है. पहले चार मैचों में वो एक भी ऐसी पारी नहीं खेल सका, जिससे लगे कि वो फॉर्म में है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां संजू सैमसन की बात हो रही है, जो कीवी टीम के खिलाफ पहले चारों ही मैचों में फेल रहे. विजाग में खेला गया चौथा टी20 मुकाबला उनके लिए आखिरी मौका माना गया, जिसमें उन्हें स्टार्ट तो अच्छा मिला, लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.
अब माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2026 में जब टीम मैदान पर उतरेगी तो शायद प्लेइंग 11 में संजू ना दिखें. गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव उनका पत्ता काट सकते हैं. हालांकि अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और टी20 गेम बचा है, जिसमें यह बात काफी हद तक साफ हो जाएगी कि विश्व कप के मैचों में संजू प्लेइंग 11 में जगह बना पाएंगे या नहीं.
क्यों कट सकता है संजू सैमसन का पत्ता?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब संजू मुख्य विकेटकीपर बैटर हैं तो प्लेइंग 11 से पत्ता क्यों कट सकता है? इस सवाल को उनके खराब फॉर्म ने जन्म दिया है. ये खराब फॉर्म सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं दिखा, बल्कि पिछली 15 टी20 पारियों में संजू के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. वो सिर्फ एक बार 50 प्लस का स्कोर कर पाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 17.46 जबकि स्ट्राइक रेट 129.06 का रहा है. संजू ने 15 पारियों में सिर्फ 262 रन किए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों में सिर्फ 39 रन बनाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में वो 10, दूसरे में 6, तीसरे में 0 और चौथे में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इन चार मैचों में संजू ने कुल 39 रन किए हैं, वो भी तब जब सामने टी20 विश्व कप 2026 खड़ा हुआ है.
संजू कर रहे होंगे ये उम्मीद?
ये वही संजू सैमसन हैं, जिन्हें शुभमन गिल के ऊपर तरजीह मिली थी, लेकिन अब संजू की जगह खतरे में है. हालांकि अभी एक उम्मीद ये मानी जा रही है कि उन्हें टी20 सीरीज के 5वें यानी आखिरी मुकाबले में भी मौका मिल सकता है, क्योंकि तिलक वर्मा इस सीरीज में लौट नहीं पाए हैं. आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है, जो संजू का होम ग्राउंड भी है. संजू चाहेंगे कि उन्हें इस मैच में मौका मिले और अगर मौका मिला तो वो बल्ले से जवाब देकर आलोचकों को चुप कराने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन अगर संजू यहां भी फेल हो गए तो टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार बदल सकता है.
संजू की जगह किसे मिलेगा मौका?
अगर संजू का प्लेइंग 11 से पत्ता साफ हुआ तो तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है, जो इन दिनों बढ़िया फॉर्म में हैं. घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर लौटे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों में बल्ले से तबाही मचाई है. पहले मुकाबले में वो 8 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरे में 76 रन ठोककर तबाही मचा दी थी. फिर तीसरे मैच में 32 रनों की तूफानी पारी खेली थी. किशन की खासियत ये है कि वो ओपनिंग से लेकर नंबर 6 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


