IND vs NZ, 4th T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर शानदार वापसी की। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में टीम इंडिया 18.4 ओवर में 165 रन पर ही सिमट गई।

शिवम दुबे की तूफानी पारी, लेकिन नहीं मिल सकी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 9 रन के स्कोर तक अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना मैट हेनरी की पहली ही गेंद पर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार यादव को जैकब डफी ने कैच एंड बोल्ड किया। इसके बाद संजू सैमसन ने 24 रन बनाए, लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही। हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने संघर्ष करते हुए 39 रन बनाए, लेकिन वह पारी को बड़ा स्कोर नहीं दे सके।

एक छोर से शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 65 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

इसके बाद संजू सैमसन ने 24 रन बनाए, लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही। हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने संघर्ष करते हुए 39 रन बनाए, लेकिन वह पारी को बड़ा स्कोर नहीं दे सके।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

मुकाबले में पहले टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड की ओर से टिम सिफर्ट और डेवोन कॉनवे ने आक्रामक शुरुआत दी। सिफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन, जबकि कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए। मध्यक्रम में डैरिल मिचेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स (24), जैकरी फॉल्क्स (13) और कप्तान मिचेल सैंटनर (11) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।

सीरीज पहले ही भारत के नाम (IND vs NZ, 4th T20I)

बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले तीन मुकाबले जीतकर पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर ली थी। नागपुर में पहला मैच भारत ने 48 रन से, रायपुर में 7 विकेट से और गुवाहाटी में 8 विकेट से जीता था।

अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना है, जहां भारत की नजरें सीरीज को जीत के साथ समाप्त करने पर होंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (IND vs NZ)

भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड : टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी