IND vs NZ 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. इस मुकाबले में ईशान किशन बाहर हैं. उन्हें हल्की सी चोट आई है. ईशान किशन की जगह प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लाया गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास उस खिलाड़ी को खिलाने का मौका था, जो पहले तीनों मैचों में बेंच पर बैठा था. वो मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सकता था. लेकिन इस तूफानी बल्लेबाज को मौका देने के बजाय सूर्या ने अर्शदीप को वापस लाने का फैसला किया. पहले तीनों मैचों की प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाले खिलाड़ी का नाम श्रेयस अय्यर है, जिन्हें चोटिल तिलक वर्मा की जगह टीम में जगह मिली थी, लेकिन वो लगता है पूरी सीरीज में बेंच ही गर्म करेंगे.

अब सवाल ये है कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा? इसकी सबसे सटीक वजह यही है कि वो विश्व कप 2026 के लिए टीम में नहीं हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ इसलिए जगह मिली थी, क्योंकि तिलक वर्मा चोटिल हो गए थे. तिलक चोटिल हुए तो दूसरे विकेटकीपर ईशान किशन को इस सीरीज के पहले तीनों मैच खिलाए गए, क्योंकि वो बढ़िया फॉर्म में हैं और विश्व कप 2026 से पहले सभी खिलाड़ियों को परखा जा रहा है. किशन के चलते अय्यर प्लेइंग 11 से बाहर रहे.
तिलक खेलेंगे नंबर 3 पर
जब तिलक वर्मा फिट होकर लौटेंगे तो वो नंबर 3 पर खेलेंगे. ऐसे में ईशान किशन और संजू सैमसन में से कोई एक ही प्लेयर प्लेइंग 11 में होगा. फिलहाल अय्यर के लिए यह सीरीज सिर्फ नाम की थी, क्योंकि उनसे कोई काम नहीं लिया गया. नागपुर में जब भारत 48 रनों से जीता तब अय्यर बाहर रहे, फिर जब रायपुर में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बाजी मारी तब भी अय्यर बाहर थे. तीसरे मैच में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया सीरीज के पहले तीनों मैच जीतकर 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है.
कैसा है श्रेयस अय्यर का टी20 करियर?
आखिरी मुकाबले में भी अय्यर को मौका मिलने के चांस ना के बराबर हैं. अय्यर सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं. वो टीम इंडिया के लिए अपने करियर में 51 टी20 मैचों में 30.67 की औसत से 1107 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 फिफ्टी शामिल हैं. इस खिलाड़ी को 2023 के बाद प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है.
विशाखापट्टनम में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
चौथा मुकाबला जिस विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है, वहां भारत ने अभी तक 4 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 जीते, जबकि 1 हारा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वो पहली बार यहां खेलने उतरी है.
India vs New Zealand 1st T20I Live: भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
Ind vs NZ Live Match Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


