स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण दोनों टीमों के बीच मैदान पर एक विषम स्थिति पैदा हो गई. हार्दिक को तीसरे अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन द्वारा बोल्ड करार दिया, जबकि स्थिति स्पष्ट नहीं थी. हार्दिक डेरेल मिचेल की गेंद पर कट शॉट चूक गए और गिल्लियां गिर गई, जिससे न्यूजीलैंड ने बोल्ड की अपील की. रीप्ले में भी साफ नहीं हो पा रहा था, लेकिन तीसरे अंपायर ने मेहमान टीम के पक्ष में फैसला दिया. वहीं मैच के दूसरी पारी में ईशान किशन ने भी कुछ ऐसा कर दिया कि, सुनील गावस्कर भड़क उठे.
बता दें कि, लाथम जब बल्लेबाजी के लिए आए तो किशन ने विकेट के काफी करीब से कीपिंग करने की उनकी शैली को अपनाया. लैथम ने जब अपनी पहली गेंद खेली तब स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ किशन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी जबकि गेंद उनके हाथ में नहीं थी. उन्होंने इसके बाद आउट की अपील भी की.
गावस्कर ने लगाई लताड़
किशन ने जब गिल्लियां बिखेरी उस दौरान लाथम क्रीज के अंदर थे. उनके खिलाफ आउट की यह अपील उस समय कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को नागावर गुजरी. गावस्कर ने कहा कि गिल्लियां गिराना ठीक था, लेकिन उन्हें अपील नहीं करनी चाहिए थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक