Rohit Sharma Will Surpass Jacques Kallis: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आ रहे हैं. पहले ही मैच में उन्होंने सेंचुरी ठोक गर्दा उड़ा दिया है. अब रोहित जब इंटरनेशनल मंच पर वापसी करेंगे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा धमाका कर सकते हैं. उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है.
Rohit Sharma Will Surpass Jacques Kallis: रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा में हैं. वो रन मशीन बने हुए हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोका था. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सेंचुरी बनाई और अब घरेलू क्रिकेट यानी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पहला मैच खेलने उतरे रोहित ने कमाल की बैटिंग की. मुंबई के लिए उन्होंने 62 बॉल पर सेंचुरी मारी. यह उनके लिस्ट-ए करियर का सबसे तेज शतक रहा. हिटमैन ने कुल 94 बॉल पर 155 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 18 चौके शामिल रहे. रोहित की इस पारी के दम पर मुंबई ने सिक्किम द्वारा दिया गया 237 रनों का टारगेट सिर्फ 31वें ओवर में चेज कर लिया. ये तो हुई रोहित के शतक की बात, लेकिन हम यहां आपके लिए उस कारनामे के बारे में बता रहे हैं, जो रोहित शर्मा नए साल यानी 2026 की शुरुआत में करके इतिहास रच सकते हैं.
जी हां, नया साल 2026 भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास होने वाला है. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा सबकी नजरों के केंद्र में होंगे. यह सीरीज सिर्फ जीत-हार की नहीं, बल्कि इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में होगा. इस मैच में अगर रोहित का बल्ला चल गया तो फिर इतिहास रचना तय है. वह साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का प्रचंड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रोहित कौन सा रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं?
जिस रिकॉर्ड को रोहित ब्रेक कर सकते हैं, वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का है. रोहित शर्मा अगर 64 रन और बना लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे. रोहित अब तक 279 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 49.21 की औसत से 11516 रन बना चुके हैं. उनके नाम 33 शतक और 61 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो आज भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं, जैक कैलिस ने अपने करियर में 328 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 11579 रन बनाए थे. ऐसे में रोहित शर्मा को इस दिग्गज रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 64 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 18426 रन
विराट कोहली (भारत)- 14557 रन
कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 14234 रन
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 13704 रन
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 13430 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 12650 रन
इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)- 11739 रन
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 11579 रन
रोहित शर्मा (भारत)- 11516 रन
दमदार फॉर्म में रोहित को रोकना मुश्किल
रोहित की उम्र भले ही 38 साल हो चुकी है, लेकिन उनके बाजुओं में अब भी पहले जैसी ताकत है. 38 साल की उम्र में हिटमैन का बल्ला आग उगल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी पिछली 5 वनडे इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने 340 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन रहा है. ये आंकड़े साफ बताते हैं कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज में बड़े रिकॉर्ड के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोहित को रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होने वाला.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


