Dhruv Jurel Join Team India: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ऋषभ पंत चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने एक विस्फोटक विकेटकीपर को बुलाया है.
Dhruv Jurel Join Team India: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसने इन दिनों रनों की बारिश कर रखी है. ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रन मशीन बना हुआ है. लगभग हर मैच में वो आता है और गेंदबाजों की हालत खराब कर देता है. सभी को लगा था कि अगर पंत बाहर हुए तो ईशान किशन की लॉटरी लग सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने एक दूसरे विकेटकीपर को बुलाया है. उसे पहली दफा वनडे टीम में जगह मिली है.
ऋषभ पंत की जगह जिस तूफानी विकेटकीपर को टीम इंडिया में लाया गया है, वो कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल हैं, जो इस सीरीज में अपना पहला वनडे मैच खेल सकते हैं. इस फॉर्मेट में उन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. वो वड़ोदरा पहुंचकर टीम से जुड़ भी चुके हैं. हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि पहले से ही केएल राहुल मौजूद हैं, जो मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं.
ध्रुव जुरेल को इसलिए टीम इंडिया में अचानक मौका मिला है, क्योंकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. 10 जनवरी यानी शनिवार दोपहर वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते समय उनके दाएं हिस्से के पेट (राइट लेटरल एब्डॉमिनल एरिया) में गेंद लगी थी. उन्हें बहुत तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके तुरंत बाद पंत को एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया.
पंत की चोट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट्स को लेकर विशेषज्ञ से चर्चा की. जांच में पंत के साइड स्ट्रेन (ऑब्लिक मसल टियर) की पुष्टि हुई है, जिसके चलते उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. पंत 2024 से कोई वनडे नहीं खेले थे. चोट के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था, लेकिन एक भी मैच नहीं खेले और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. पंत ने साल 2018 में वनडे डेब्यू किया था. वह 2024 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में दिखे थे. अपने करियर के 31 वनडे मैचों में कुल 871 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं.
ध्रुव जुरेल को ही क्यों मिला मौका?
ध्रुव जुरेल इन दिनों तगड़े फॉर्म में चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में यूपी के लिए खेलते हुए उन्होंने रनों की बारिश की है. वो इस सीजन में 7 मैच खेलकर 93.00 की औसत से 558 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 4 फिफ्टी हैं. खास बात ये है कि ध्रुव इस सीजन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी के पास निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता है. वो मैच को फिनिश कर सकते हैं. मुश्किल परिस्थिति में पारी को संभालते हैं और विकेट के पीछे उनके हाथ बढ़िया चलते हैं.
कैसा है ध्रुव जुरेल का इंटरनेशनल करियर?
ध्रुव जुरेल यूपी से आते हैं. यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जलवा दिखाते हैं. आईपीएल में कमाल दिखाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था. वो अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 फिफ्टी के दम पर 459 रन कर चुके हैं, जबकि टी20 के 4 मैचों में मौका मिला तो सिर्फ 12 रन बना पाए. अब पहली बार वनडे टीम में चुने गए हैं. देखना होगा कि उन्हें डेब्यू का मौका किस मैच में मिलता है.
भारत की अपडेटेड ODI टीम
शुभमन गिल (C), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (WK), श्रेयस अय्यर (VC), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (WK).


