Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक महारिकॉर्ड बनाने का एक बड़ा मौका है. वो ऐसा कमाल करने वाले हैं, जो भारतीय क्रिकेट में उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही कर पाए हैं.
Virat Kohli: विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है. यह खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरता है तो कुछ बड़ा करता है. कोहली भले ही इस समय सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय नजर आ रहे हों, लेकिन इसके बावजूद उनके सामने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने का मौका है, जो अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही छू पाए हैं. नए साल 2026 में कोहली इस खास कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 25 रनों की दरकार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज इस रिकॉर्ड की गवाह बन सकती है. चूंकि सीरीज में तीन वनडे मैच हैं और विराट इतने मैचों में 25 रन तो आसानी से बना सकते हैं, इसलिए उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज होने के चांस काफी ज्यादा हैं.
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से शुरू होगी. पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में होगा, दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन विराट का खेलना तय माना जा रहा है. जब वह 11 जनवरी को पहला वनडे खेलने उतरेंगे, तो 25 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे. अब जानते हैं आखिर यह रिकॉर्ड है क्या.
आखिर यह रिकॉर्ड है क्या?
यहां जिस महारिकॉर्ड की बात हो रही है, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रनों का है. 25 रन बनाते ही विराट अपने करियर में इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया है. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 34357 रन बनाए थे, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं, जबकि विराट अब तक 27975 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट पर एक नजर
विराट कोहली 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 556 मैचों में 27975 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 84 शतक और 145 अर्धशतक निकले हैं. वह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब सिर्फ वनडे खेलते हैं. 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप खेलना उनका अगला मिशन है. कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 53 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए बनाया था, जिनके नाम 50 शतक थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


