whatsapp

IND VS NZ T-20: गिल ने कीवियों के उड़ाए छक्के, जड़ दी तूफानी सेंचुरी, दिया 235 रनों का विशाल लक्ष्य…

IND VS NZ T-20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इस मुकाबले में गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सेंचुरी जड़ दी. साथ ही राहुल त्रिपाठी ने भी मौके पर हाथ साफ करते हुए 44 रन बनाए.

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में जल्दी गवां दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ मिलकर साझेदारी करते हुए कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि राहुल त्रिपाठी 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर से गिल ने पारी को संभालते हुए टी-20 करियर की पहली सेंचुरी मात्र 54 गेदों में ठोक दी. गिल नाबाद रहते हुए 63 गेंदों में 126 रन बनाए.

विराट को इस मामले में पछाड़ा

शुभमन गिल इन दिनों बल्ले से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. गिल तीनों फार्मेट में शतक मारने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ गिल ने विराट का रिकार्ड भी तोड़ दिया है. विराट कोहली ने भारत की ओर से टी-20 में सबसे अधिक नाबाद 122 रनों की पारी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी. वहीं गिल नाबाद 126 रन बनाकर टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

टी20 में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टी-20 में भारत की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली के बाद शतकों की लिस्ट में गिल का नाम भी शुमार हो गया है.

वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 13 गेंदों में 24 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 1 चौका और 2 छक्का जमाया. कप्तान पांड्या ने भी अपने होम ग्राउंड में 17 गेदों पर 30 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड की ओर से टिकनर, मिचेल, ब्रेकवेल और सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली है. वहीं कीवी टीम को जीतने के लिए 235 रनों का विशाल टारगेट दिया है.

Related Articles

Back to top button