IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव हुए हैं. खिलाड़ियों की चोट के चलते 2 नए खिलाड़ियों को स्क्वॉड में लाया गया है.

IND vs NZ T20: 7 फरवरी से टी20 विश्व कप 2026 का आगाज होगा. इस इवेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज बेहद अहम है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन अब स्क्वॉड में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. दो खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं, इसलिए अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है. तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर दोनों सीरीज से बाहर हुए हैं.

तिलक वर्मा को पेट में अचानक दर्द हुआ था, इसलिए उन्होंने सर्जरी कराई है. उन्हें फिट होने में करीब 4 हफ्तों का वक्त लगेगा. इसलिए उनकी जगह टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वो पूरे 2 साल बाद टीम में लौटे हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या हुई है, जिसके चलते वो टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसलिए उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टी20 टीम में लाया गया है.

दरअसल, तिलक वर्मा टी20 टीम के अहम हिस्सा हैं. पिछले एक साल में उन्होंने कमाल की पारियां खेली हैं. नंबर 4 पर तिलक ने अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन टी20 विश्व कप से ठीक पहले वो चोटिल हो गए. अब इसलिए उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टी20I स्क्वॉड में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर पहले तीन मैचों के लिए टी20 टीम में आए हैं. ये वही अय्यर हैं, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था. वहीं फरवरी 2025 के बाद बिश्नोई की वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

कब शुरू होगी टी20 सीरीज?

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को विदर्भ में होगा. दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर, तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी, चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.