IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होने जा रहा है, लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उनके पहले टी20 मुकाबले में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। इसी वजह से न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड में आखिरी वक्त पर बदलाव करते हुए 24 साल के तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है।
वनडे के आखिरी मैच में चोटिल हुए ब्रेसवेल
माइकल ब्रेसवेल को भारत के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। उन्हें लेफ्ट काफ स्ट्रेन की शिकायत हुई, जिसके बाद वह मैदान पर दोबारा उतर नहीं पाए थे। मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन पहले टी20 मैच में उनकी उपलब्धता पर अभी स्थिति साफ नहीं है।
स्क्वॉड में शामिल हुए क्रिस्टियन क्लार्क

ब्रेसवेल की चोट के बाद न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क को टी20 स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला लिया है। क्लार्क ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। वहीं, न्यूजीलैंड के एक और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने भी लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके भी कम से कम शुरुआती तीन टी20 मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है।
वनडे सीरीज में क्लार्क ने छोड़ी गहरी छाप
क्रिस्टियन क्लार्क को वनडे सीरीज में मिले मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाया। अब तक खेले गए 3 वनडे मैचों में क्लार्क ने 7 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाजों, जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली, को भी कड़ी चुनौती दी थी। उनके इसी प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कीवी टीम को झटका
इस टी20 सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक तरह की ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल और एडम मिल्ने जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का चोटिल होना न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय बन गया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और कीवी टीम की कोशिश रहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी समय रहते फिट हो जाएं।
फिलहाल उनकी वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। यह पूरी तरह उनकी चोट की गंभीरता और फिटनेस पर निर्भर करेगा। हालांकि, सीरीज से पहले हुए इस बदलाव ने न्यूजीलैंड की रणनीति को जरूर प्रभावित किया है, जबकि भारत के खिलाफ पहले ही मुकाबले से टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
T20I सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम:
न्यूजीलैंड:
सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहले तीन T20I के लिए), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा (केवल अंतिम दो T20I के लिए)।
भारत:
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क (सिर्फ पहले तीन मैचों के लिए)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


