Jasprit Bumrah vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लिहाजा भारत को हार मिली.
 
Jasprit Bumrah vs New Zealand:  
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली. बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीतने का इतिहास रचा. इस मुकाबले में टीम इंडिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी भी फ्लॉप रहा, ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं जो टीम इंडिया की जीत की गारंटी माने जाते हैं. जब-जब न्यूजीलैंड के सामने बुमराह आए हैं उनका जादू फीका ही रहा है.

बेंगलुरु टेस्ट में  बुमराह ने 3 विकेट लिए थे. जिसमें टीम इंडिया को हार मिली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया वापसी की कोशिश करेगी. सीरीज में हार से बचने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति मजबूत रखने के लिए भारत को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. पुण टेस्ट में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

बुमराह का न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं और उनका औसत 39.11 का है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह उतने सफल नहीं रहे हैं जितना कि अन्य टीमों के खिलाफ रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी 4 मैचों में मिली हार

बुमराह ने 2020 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार गया था. अब बेंगलुरु टेस्ट में भी टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली.

जसप्रीत बुमराह का करियर कैसा रहा?

जसप्रीत बुमराह ने 2018 से लेकर अब तक 39 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 75 पारियों में 173 शिकार किए है. एक पारी में 27 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है, जबकि एक मैच में 86 रन देकर 9 विकेट लिए हैं. पूरे करियर में बुमराह की इकॉनमी 2.75 की है.