Team India Biggest weakness: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए 20 में से 18 विकेट स्पिनर्स ने निकाले, सबसे ज्यादा विकेट मिचेल सैंटनर के नाम रहे, जिन्होंने 13 शिकार किए. यह आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया स्पिनर के सामने घुटने टेक रही है. यही सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है.

Team India Biggest weakness:  न्यूजीलैंड ने 69 साल बाद पहली बार भारत को उसी के घर में सीरीज हराई है. पुणे टेस्ट हारने के बाद भारत को 12 साल से चला रहा सीरीज जीतने का सिलसिला खत्म हुआ. पुणे में टीम इंडिया के दिग्गज फ्लॉप रहे, गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं हो सका. लिहाजा भारत ने सीरीज गंवा दिया. इस सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी उजाहर हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो एक वक्त भारत की सबसे बड़ी ताकत थी, वो अब कमजोरी बन चुकी है.

लंबे समय से क्रिकेट को जानने और देखने वाले जानते हैं कि भारत में एक समय ऐसा था जब भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर माने जाते थे, नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा समय में विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने विश्व के बेहतरीन स्पिनरों को अपनी सूझबूझ और कौशल से पछाड़ा था, मगर अब स्थिति बदलती नजर आ रही है.

स्पिन के खिलाफ विराट कोहली का संघर्ष

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जो पहले स्पिन का सामना करने में निपुण माने जाते थे, अब खासतौर से बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. 2020 के बाद से भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन अनुकूल सतहों पर प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का औसत भी गिरा है, जो टीम की इस कमजोरी की ओर इशारा करता है.

बैटर्स स्पिन के सामने फ्लॉप, पिच को दिया जा रहा दोष

पिछले कुछ समय में टीम इंडिया ने अपनी खामियों पर काम करने की बजाय पिच और कंडीशन को दोष देना शुरू किया है. इस बदलाव ने टीम की ताकत को कमजोरी में कन्वर्ट कर दिया. एक समय हमारी बैटिंग स्पिन के सामने मजबूत थी, लेकिन अब वही सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है.

पहली पारी में कमजोर प्रदर्शन

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में फ्लॉप रही, जिसका खामियाजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा. यही स्थिति पुणे टेस्ट में भी देखी गई, जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज भी गंवा दी, जिससे भारतीय टीम की कमजोरी और साफ तौर पर सामने आई.

न्यूजीलैंड ने सैंटनर के दम पर इतिहास रचा

न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेते हुए इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया है. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर की शानदार स्पिन गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया, उन्होंने सीरीज में कुल 13 विकेट झटके.

स्पिनर्स के सामने फ्लॉप हुए ये दिग्गज

पहली पारी- शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह को पहली पारी में मिचेल सैंटनर ने शिकार बनाया, जबकि यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने.

दूसरी पारी- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, आर अश्विन को मिचेल सैंटनर ने चलता किया, जबकि वाशिंगटन सुंदर को ग्लेन फिलिप्स ने आउट किया. वहीं एजाज पटेल ने आर जडेजा, आकाशदीप का शिकार किया.