IND vs NZ World Cup 2023: भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में न्यूजीलैंड पर 70 रनों की जीत के साथ चौथी बार विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह बनाई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम विश्व विजेता बनने से महज एक जीत दूर है. न्यूजीलैंड पर जीत के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन लोगों पर निशाना साधा जो पिच बदलने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल विवाद भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल (IND vs NZ) शुरू होने से पहले ही खड़ा हो गया था, कारण था वानखेड़े की पिच. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मेजबान टीम ने अपने स्पिनरों की मदद के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदल दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, मैच के लिए एक नया डेक तैयार किया गया था, लेकिन मैच विश्वकप में पहले खेली गई पिच पर खेला गया. गावस्कर ने अफवाहों पर गुस्सा जताया और ऐसे किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो पिच बदलने की बात कर रहे हैं, वह सभी मूर्ख हैं. बस रूक जाओ अब. भारतीय टीम पर आरोप लगाना बंद करें. ये चाहे लोगों का अपने ऊपर ध्यान लाने के लिए हो, या किसी लिए भी हो, बहुत सी बातें कही हैं. सब बकवास है. पिच वहीं थी और बेशक पिच बदली गई हो, यह दोनों टीमों के लिए टॉस से पहले था. इसे पारी के बीच में नहीं बदला गया था. टॉस होने के बाद इसे नहीं बदला गया था. अगर आप एक अच्छी टीम हैं, तो आप उस पिच पर खेलते हैं और आप जीतते हैं. भारत ने ऐसा किया है. इसलिए पिचों के बारे में बात करना बंद करें. उन्होंने कहा कि अभी दूसरा सेमीफाइनल हुआ भी नहीं है और वह पहले से ही अहमदाबाद के बारे में बात कर रहे हैं. वह बात कर रहे हैं कि अहमदाबाद में भी पिच बदली जा रही है.

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पूरी घटना को लेकर एक बयान जारी किया था. पिच रोटेशन में परिवर्तन आम है और पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. आईसीसी ने कहा कि यह बदलाव हमारे मेजबान के साथ आयोजन स्थल क्यूरेटर की सिफारिश पर किया गया है. आईसीसी ने यह भी कहा कि उसके स्वतंत्र पिच सलाहकार एटकिंसन (Independent pitch consultant Andy Atkinson) को बदलाव की जानकारी थी. आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार को बदलाव के बारे में जानकारी दी थी और पिच अच्छी नहीं खेलेगी, उनके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है. विश्व कप के लिए आईसीसी की खेलने की शर्तों के अनुसार, मेजबान संघ ‘पिच के चयन और तैयारी के लिए जिम्मेदार है’ यह जरुरी नहीं है कि नॉकआउट मैच फ्रेश पिचों पर खेले जाने चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें