IND vs NZ World Cup semi final: भारत में क्रिकेट की खुमारी ऐसी है कि, फैंस अपने फेवरेट प्लेयर्स की एक छलक पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. बस इसी चीज का फायदा टिकट दलाल उठा रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. हजारों की टिकट का सौदा लाखों में हो रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है.

बता दें कि, भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट मंहगे दामों पर बेची जा रही है. जिसकी जानकारी लगते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई और एक 30 साल के आरोपी आकाश कोठारी को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान मुंबई पुलिस को कुछ संदेश प्राप्त हुए और उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.

2.5 लाख रुपये तक बेची जा रही टिकट

आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस को जो संदेश प्राप्त हुए है उसे Whatsapp ऐप के जरिए कई ग्रुप में सर्कुलेट किए गए है. इस संदेश के अनुसार, मैच के टिकट को 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे थे.

इस मुकाबले भी हुई थी कालाबाजारी

वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का मामला पहले भी सामने आ चुका है. कोलकाता पुलिस ने 5 नवंबर को हुए IND vs SA मैच के टिकट ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था और उनके पास के कई टिकट भी जब्त किए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने BCCI को नोटिस भी जारी किया था.

 छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें