IND vs PAK Asia Cup 2025 No Handshake Again: एश‍िया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है. इस मुकाबले में नो हैंडशेक पार्ट 2 दिखा. पहली पारी में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां ने गजब ड्रामा किया.

IND vs PAK Asia Cup 2025 No Handshake Again: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में एक बार फिर नो हैंडशेक दिखा. दुबई के मैदान पर सुपर 4 के तहत खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्या ने सलमान अली आगा से पहले मैच की तरह हाथ नहीं मिला. पहली पारी में फखर जमां ने आउट होने के बाद ड्रामा भी किया. आइए जानते हैं पाकिस्तान की पारी के दौरान क्या-क्या हुआ.

एशिया कप 2025 में यह दूसरा मौका है जब भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है. दुबई के मैदान पर टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. सूर्या ने टीम लिस्ट अंपायर को सौंपी, कॉमेंटेटर से बातचीत की और सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान की तरफ देखा तक नहीं.

हम देखते हैं क्रिकेट मैचों में दोनों कप्तान टॉस के दौरान हाथ मिलाते हैं. ऐसा खेल भावना का हिस्सा माना जाता है, लेकिन लगातार दूसरी बार दोनों टीमों के कप्तानों ने ऐसा नहीं किया. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पहले मैच में जो 14 सितंबर को हुआ था उसमें भी नो हैंडशेक विवाद पर खूब बवाल मचा था. इसलिए ये तय माना जा रहा था कि इस मैच में ऐसा ही होगा.

क्यों उपजा था नो हैंडशेक विवाद?

नो हैंडशेक आखिर दोबारा क्यों दिखा? इसकी वजह दोनों देशों के बीच तकरार है. बीते 22 अप्रैल को पहलगाम हमले और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला टूर्नामेंट है, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए हैं. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 हराने के बाद सूर्या ने जीत को शहीदों और सुरक्षाबलों को समर्पित किया था.

14 सितंबर को नो हैंडशेक विवाद पर मचा था बवाल

जब 14 सिंतबर कोटॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाने की घटना हुई थी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर बखेड़ा खड़ा कर दिया था. पहले कप्तान सूर्या ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था फिर मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नाराजगी जताई थी और आईसीसी से शिकायत की थी. PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने तक की मांग की थी. साथ ही, उन्होंने सूर्या के पोस्ट-मैच बयान पर भी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसे आईसीसी की तरफ से खारिज कर दिया गया था.

फखर जमां ने किया ड्रामा

दुबई के मैदान पर चल रहे इस मैच में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे फखर जमां ने ड्राम किया. हार्दिक पांड्या ने उन्हें स्लो बॉल पर विकेटीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. फील्ड अंपायर ने कैच सही या नहीं यह चेक कराने के लिए फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ा, जब रिप्ले में चेक किया गया तो संजू ने अच्छी तरह से कैच कैरी किया था, लेकिन फखर जमां इस फैसले से निराश दिखे. वो गुस्सा जाहिर कर रहे थे, जबकि कैच बिल्कुल साफ था. मतलब थर्ड अंपायर के बाद भी फखर बाहर जाने को तैयार नहीं थे. जब वो पवेलियन लौट रहे थे तो गुस्से में झल्लाते गए.

कैसे आउट हुए फखर जमां?

फखर जमां भारतीय पारी के तीसरे ओवर में आउट हुए. यह ओवर हार्दिक पंड्या लेकर आए थे, जिन्होंने फखर के रूप में भारत को पहला विकेट दिलाया. फखर ने पारी का आगाज बेहतर किया था, वो 9 बॉल पर 3 चौके लगाकर 15 रन बना चुके थे और तेजी से रन बटोर रहे थे, लेकिन हार्दिक ने उनकी पारी खत्म कर दी. हार्दिक की लेंथ बॉल फखर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई. तसल्ली के लिए फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया, वहां से आउट का फैसला आया, हालांकि, इस फैसले से फखर नाखुश दिखे, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं.

मैच का लेखा जोखा

खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 14.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं. साहिबजादा फरहान ने 54 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 58 रन बनाए. फखर जमां ने 9 बॉल पर 3 चौकों की मदद से 15 रन जोड़े. सैम अयूब ने 21 रन किए. हुसैन तालात ने 10 रन जोड़े. मोहम्मद नवाज 5 जबकि कप्तान सलमान अली आगाज 0 रन पर नाबाद हैं. भारत के लिए शिवम दुबे ने 2, हार्दिक ने 1, कुलदीप यादव ने 1 शिकार किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H