India Vs Pakistan, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने हिंट दिया है कि आगामी एशिया कप के मैचों में संजू सैमसन 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।

India Vs Pakistan: एशिया कप 2025 में अब तक चार मैच हो चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा मुकाबला अभी होना बाकी है. ये मैच 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर मैदान में उतरेंगी, भारत ने जहां यूएई को 9 विकेट से मात दी है तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि 14 सितंबरको होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होगा? संजू सैमसन किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? इन सवालों पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने जवाब दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजू की बैटिंग पोजीशन को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया.

एशिया कप 2025 में पहला मैच खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए संजू की बैटिंग नहीं आई थी, क्योंकि टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 58 रनों का टारगेट सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया था. उस मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था. संजू ने केरल क्रिकेट लीग की 5 पारियों में बतौर ओपनर 31 चौके और 30 छक्के जड़े थे. वो पिछले एक साल से टीम के लिए ओपनिंग करते आए हैं, लेकिन इसके बाद भी जब गिल टीम में आते तो उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया. गिल ने पारी का आगाज किया. अब पाकिस्तान के खिलाफ संजू की बैटिंग पोजीशन बदलने के सवाल पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने जो कहा उससे ये साफ हो गया कि संजू कहां खेलेंगे.

किस नंबर पर खेलेंगे संजू?

भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए कहा ‘संजू ने पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए, मुझे लगता है कि संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. इसलिए, टीम की आवश्यकता के अनुसार, कप्तान और मुख्य कोच फैसला करेंगे. वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं.’ इसका मतलब ये है कि संजू की पोजीशन में बदलाव नहीं होगा. वो नंबर 5 या 6 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं.

स्थिति के अनुसार बदल सकती है बैटिंग पोजीशन

बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने आगे कहा ‘अगर आप हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप देखें, तो हर कोई किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने और मैच खत्म करने में सक्षम है. हमारे पास चार-पांच ऐसे आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन मुख्य कोच या कप्तान स्थिति के अनुसार फैसला ले सकते हैं.’

हर कोई अपनी भूमिका जानता है- कोच

कोच ने इस बात पर भी जोर किया है कि टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के पास फिनिशर का रोल अदा करने की क्षमता है. उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि हर कोई अपनी भूमिका जानता है और हमारे पास फिनिशर की भूमिका के लिए भी कई विकल्प हैं. इसलिए हम परिस्थितियों के अनुसार उनका उपयोग कर सकते हैं. शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल में से कोई भी इस भूमिका को अच्छे से निभा सकता है.

बतौर ओपनर संजू के आंकड़े सबसे शानदार हैं

दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए टी20 में 38 पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने 14 बार ओपनिंग की है. बतौर ओपनर संजू का बल्ला खूब चला है. उनके आंकड़े बढ़िया हैं. इस पोजिशन पर उन्होंने 861 में से 512 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके खाते में 3 शतक और एक अर्धशतक भी है. नंबर 5 पर संजू ने सिर्फ 20.62 की औसत से 62 रन किए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि संजू ओपनिंग में बहुत बढ़िया करते हैं, लेकिन एशिया कप में उन्हें बीच में खिलाया जा रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (India Vs Pakistan)

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह