स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
बता दें कि, पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला. रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा. हालांंकि, वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया. वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी मैच में 28 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला. उनका विकेट शादाब खान ने लिया. विराट कोहली ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली.
वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने धीमी शुरुआत करते हुए कप्तान बाबर आजम का विकेट जल्द गवां दिया. जिसके बाद फखर जमान बैटिंग करने आए और वो भी जल्दी आउट हो गए. हालांकि ओपनर रिजवान ने 71 और नवाज ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हालांकि पाकिस्तान के टीम ये मैच आसानी से जीतने में कामयाब नहीं रही. अर्शदीप सिंह ने मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का आसान कैच छोड़ा और यहीं से मैच बदल गया. उन्होंने 8 गेंद में 16 रन बना दिए. एशिया कप में भारत 8 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है. इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था. भारत की ओर से भुवी, चहल, विश्नोई, हार्दिक औऱ अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक