IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी20 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ भारत नौवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना है। इससे पहले भारत ने 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीता था।

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत की इस जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेली।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

पाकिस्तान की टीम को इस मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 9.4 ओवर में 84 रन जोड़े। साहिबजादा इस मैच में 38 गेंदों में 57 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच चौका और तीन छक्का लगाया। इसके अलावा फखर जमान ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं सैम अयूब ने 11 गेंदों में 14 रन की पारी खेली। इसके अलावा का पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर एक वक्त पर 113/2 था, लेकिन यहां से अगले 8 विकेट 33 रन के अंदर गंवा बैठे। अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। उनकी टीम 19.1 ओवर में ही सिमट गई।

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, वरुण और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए।

तिलक वर्मा ने भारत के लिए लगाया अर्धशतक

147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा जो इस पूरे एशिया कप में शानदार बैटिंग करते हुए नजर आए थे वह इस मैच में सिर्फ 5 रन बना पाए। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए। कप्तान सूर्या इस मैच में भी फ्लॉप रहे, वह 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। संजू ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। 77 के स्कोर भारत को चौथा झटका था।

यहां से तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप हुई। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुबे आउट हुए। 22 गेंदों वह 33 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा ने इस मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की। 53 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। तिलक भारत की इस जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए।

एशिया कप की विजेता टीमें

सालविजेताउप-विजेताफॉर्मेटमेजबान देश
1984भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1986श्रीलंकापाकिस्तानवनडेश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
1990–91भारतश्रीलंकावनडेभारत
1995भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1997श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतवनडेपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकावनडेश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशवनडेबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानवनडेबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशT20Iबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशवनडेयूएई
2022श्रीलंकापाकिस्तानT20Iश्रीलंका
2023भारतश्रीलंकावनडेपाकिस्तान/श्रीलंका
2025भारतपाकिस्तानT20Iयूएई

साल 1983 में हुई थी एशिया कप की स्थापना

एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित, एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और एक साल बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में पहली बार इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले 12 संस्करण 50 ओवरों के एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए थे, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट एकदिवसीय और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच बारी-बारी से खेला जाता रहा है।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी महाद्वीपीय टीमों के अलावा, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल जैसे एसोसिएट नेशंस भी पहले एशिया कप में हिस्सा ले चुके हैं।

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार खेला है एशिया कप

श्रीलंका के नाम सबसे अधिक एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है, जिसने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप में शिरकत की है, जबकि अफगानिस्तान ने चार बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत

कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में भारत ने 1984 में पहला एशिया कप जीता था – यह तीन टीमों का टूर्नामेंट था जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य टीमें थीं। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने 17 संस्करणों में से 9 बार खिताब जीता है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले पांच संस्करणों में से चार जीते और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम भी है।

श्रीलंका प्रतियोगिता में दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान दो खिताबों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश 2012, 2016 और 2018 में तीन बार उपविजेता रहा है। इस बीच, श्रीलंका सात बार एशिया कप में उपविजेता रहा है जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H