IND vs PAK, T20 WC 2024: आज टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 119 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. अब पाकिस्तान को जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे.

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. शीर्ष क्रम, मध्य क्रम सबकुछ फेल रहा. आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों के कुछ रन की बदौलत भारत 119 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, विराट कोहली चार रन, अक्षर पटेल 20 रन, सूर्यकुमार यादव सात रन, शिवम दुबे तीन रन, हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल सके. वहीं, अर्शदीप सिंह नौ रन बनाकर रन आउट हुए. सिराज सात रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए. शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H