दिल्ली. आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में रविवार को हुए मैच में भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस महामुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग मैदान पर आए थे. बॉलीवुड से भी कई कलाकार मैच देखने दुबई पहुंचे थे. वहीं, इस मैच के दौरान BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित सचिव जय शाह भी मौजुद रहे.

https://www.instagram.com/p/CVaoPx0MV6e/

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच को देखने बॉलीवुड के कलाकार में अक्षय कुमार, प्रीटी जिंटा, उर्वशी रौतेला और आफताब शिवदासानी शामिल है. सभी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. इस अवसर पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला तिरंगा भी लहराती नजर आई. वहीं अक्षय कुमार BCCI के सचिव जय शाह के बगल में बैठे नजर आए. दोनों ने काले रंग का कपड़ा पहन रखा था.

https://www.instagram.com/p/CVapqoiMuXZ/

इसे भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप : कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को लगाया गले, इंटरनेट पर मची सनसनी, वायरल हो रहा Video …

भारत और पाकिस्तान का मैच प्रशंसकों को काफी पसंद आता है. भारत और पाकिस्तान के मैच विश्व में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में गिने जाते है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है.

https://www.instagram.com/p/CValorXMp-O/

एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा ने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम से कई तस्वीरें शेयर की है. इसमें वह अपने पति जैन गुडएनफ के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘स्पोर्टी करवा चौथ, अपने मेन इन ब्लू के साथ, पति परमेश्वर.’ इसके पहले विराट कोहली ने रविवार को कहा था कि भारत और पाकिस्तान के मैच पूरा विश्व देखता है और यह भारतीय टीम के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगा. पाकिस्तान ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया था. भारतीय टीम में राहुल चहर, ईशान किशन, अश्विन और ठाकुर को नहीं लिया गया है.

https://www.instagram.com/p/CVbU2gNh4PD/

इसे भी पढ़ें – Vitamin C: अगर आपको भी है अनियमित Periods की समस्या, तो विटामिन सी से मिलेगा फायदा, जानिए कैसे … 

https://www.instagram.com/p/CVagg64pc40/

विराट कोहली ने इसके पहले टॉस हारने के बाद कहा, ‘हम टारगेट सेट करने में अच्छे हैं. हम भी पहले बॉलिंग करते लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हमारी टीम संतुलित है और हम इसके लिए तैयार हैं. हम काफी प्रोफेशनल रहेंगे. हम अपने खेल पर ध्यान देंगे. पूरा विश्व में बहुत ध्यान से देख रहा है.’ भारतीय टीम में रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती हैं.