IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2024: यूएई में खेले जा रहे महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में आज का दिन बेहद ख़ास होने जा रहा है, क्योंकि क्रिकेट वर्ल्ड की दो चिर प्रतिद्वंदी टीम भारत और पकिस्तान दुबई के मैदान पर आमने सामने होगी। मौजूदा विश्व कप में अपने पहले मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को हराकर इस टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. ऐसे में जहां भारतीय टीम की नजर हर हाल में इस मैच को जीतने में होगी तो वहीं पाकिस्तान अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइये जानते है मैच से जुड़ी अहम अपडेट।

पकिस्तान ने जीता टॉस

बता दें कि इस महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर हो गई हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। डायना बेग इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं।

भारत बनाम पाक हेड टू हेड

पाकिस्तानी टीम ने भले ही मौजूदा टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया हो लेकिन, भारत और पकिस्तान की टीमों के बीच अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 12 तो पकिस्तान को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

कहां देखें मैच ?

टीवी चैनलएसडी (स्टैंडर्ड डेफिनिशन)एचडी (हाई डेफिनिशन)
स्टार स्पोर्ट्स 1उपलब्धउपलब्ध
स्टार स्पोर्ट्स 2उपलब्धउपलब्ध
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदीउपलब्धउपलब्ध
स्टार स्पोर्ट्स 3उपलब्धलागू नहीं
स्टार स्पोर्ट्स फर्स्टउपलब्धलागू नहीं
स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिलउपलब्धउपलब्ध
स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगुउपलब्धउपलब्ध
स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़उपलब्धलागू नहीं
डीडी स्पोर्ट्सउपलब्धलागू नहीं

दुबई की पिच रिपोर्ट

गौरतलब है कि दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. मैच का पावरप्ले बहुत अहम होने वाला है। वहीं गेंदबाजों को अगर फायदा उठाना है तो मैदान के बड़े वाले हिस्से का फायदा उठाना होगा। ये मुकाबला दोपहर में होगा, तब पिच की सतह ज्यादा सुखी हुई रहेगी। इसलिए स्पिनर्स भी अहम रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

भारत और पाक की प्लेइंग 11

भारत:

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरूंधती रेड्डी, सजाना, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह।

पाकिस्तान:

मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिद्रा अमीन, ओमाया सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, अरूब शाह , नश्र संधू, सादिया इकबाल।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H