Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak ) के बीच अहमदाबाद में विश्वकप का ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. जिसे इंडिया ने बड़ी आसानी से 7 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में एक वाक्या देखने को मिला. जहां हार्दिक पांड्या बॉल में फूंक मारकर मंत्र पढ़ते नजर आए और उसी बॉल पर ही उन्होंने पाकिस्तान बल्लेबाज को आउट कर दिया था. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगा. हालांकि, मुकाबले के बाद पांड्या ने उस वाक्ये को लेकर खुलासा कर दिया कि आखिर पांड्या ने उस वक्त क्या किया था.

बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने गेंदबाजी कर 2 विकेट चटकाए. वहीं इस दौरान उन्होंने पारी के 13वें ओवर में पांड्या बॉल को हाथ में लेकर कुछ मंत्र जैसा पढ़ते नजर आए. जिसके बाद अगली ही गेंद पर पांड्या ने इमाम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसको लेकर पांड्या ने कहा, उन्होंने कोई तंत्र-मंत्र नहीं किया था.

इतना ही नहीं मंत्र पढ़ने को लेकर मैच खत्म होने के बाद कंमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर और इरफान पठान ने सवाल भी किया. इस पर जवाब देते हुए पांड्या ने कहा, ‘वो तो मैंने बड़े ही आसान तरीके से खुद से बात की थी. सच कहूं तो मैं खुद को गाली दे रहा था (हंसते हुए). मैं इससे खुद को मोटिवेट कर रहा था कि किस जगह पर गेंद डालनी है. मैं खुद से कह रहा था कि कुछ अलग करने मत जाओ.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने और सिराज ने योजना बनाई थी कि एक जैसी विकेट पर गेंदबाजी करेंगे तो ज्यादा कुछ कोशिश नहीं कर पाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें