Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ चुके हैं, उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ा.
Suryakumar Yadav: इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें संजू सैमसन की 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी शामिल थी. जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ले से उम्मीद के अनुसार जलवा नहीं दिखा, वो 17 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बना सके, इस छोटी सी पारी के दम पर भी सूर्या ने वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
पूरन को पछाड़ा
सूर्या ने 21 रनों की पारी में एक छक्का भी ठोका, जिसके दम पर वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में निकोलस पूरन को पीछे छोड़कर अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार के नाम अब 75 टी20 मैचों में कुल 145 छक्के हो गए हैं. पूरन ने 144 सिक्स जमाए हैं.
नंबर एक पर रोहित शर्मा
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने कुल 205 छक्के लगाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, जिनके नाम 173 छक्के हैं.
रोमांचक हुई जंग
टी20 इंटरनेशनल में छक्के लगाने की रेस में अब सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहा है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पूरन के पास इस सीरीज में सूर्या को पछाड़ने का मौका होगा, जिससे इस रेस में और रोमांच बढ़ेगा.