IND vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला भारत ने 101 रन से जीत लिया है। ओडिशा के कटक शहर के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। इसके बाद 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही उसके तीन विकेट गिर गए और इसके बाद भी टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सिर्फ चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, जबकि कप्तान एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स ने 14-14 और मार्को यानसेन ने 12 रन जोड़े।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। सबसे खास बात यह रही कि भारत के सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे।
भारत ने सीरीज़ में हासिल की 1-0 की बढ़त
बता दें कि इस जीत के साथ भारत ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



