IND vs SA 1st T20: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की धुआंधार फिफ्टी और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम 12.3 ओवर में महज 74 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद लाखों भारतीय क्रिकेट फैंस कर रहे थे। बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके और इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। अब बुमराह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20I) में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है।

बुमराह पहले ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 100 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

  • टेस्ट: 234 विकेट
  • वनडे: 149 विकेट
  • टी20I: अब 100+ विकेट

T20I में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज़

इस मैच से पहले बुमराह के नाम 99 विकेट दर्ज थे। जैसे ही उन्होंने अपना पहला विकेट लिया, उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज़ बनने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ अर्शदीप सिंह ने हासिल की थी, जिनके नाम अब तक 105 विकेट हैं।

टी-20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़:

  • 107 – अर्शदीप सिंह
  • 101 – जसप्रीत बुमराह (आज 2 विकेट के बाद)
  • 99 – हार्दिक पांड्या
  • 96 – युजवेंद्र चहल
  • 90 – भुवनेश्वर कुमार

इसे भी पढ़ें: “हर चीज कैद करना जरूरी नहीं… थोड़ी इंसानियत रखिए”, माहिका शर्मा की फोटो को लेकर पैपराज़ी पर फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, इंस्टा स्टोरी हुई वायरल

कैसा रहा बुमराह का स्पेल?

कटक की पिच पर जहां बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान नहीं था, वहीं बुमराह ने अपनी एक्सप्रेस रफ्तार और शानदार नियंत्रण से अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान किया। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में बेहतरीन लाइन-लेंथ के साथ खेल दिखाते हुए लगातार विकेट चटकाए। उनके 2 विकेट ने भारत की जीत की राह भी मजबूत की।

सीरीज में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा

वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया पहले ही शानदार लय में थी। अब टी-20 सीरीज की शुरुआत भी भारत के लिए बेहद सकारात्मक रही। बुमराह का फॉर्म में लौटना आने वाले मैचों के लिए बड़ी राहत है और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय फैंस के लिए गर्व का क्षण है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H