स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला के खेला जाना है. पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में केएल राहुल चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे.
बता दें कि, भारतीय टीम पहला मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेगी. इस समय भारतीय टीम अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. तीनों टीमों में लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं.
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि विरोधी टीम साउथ अफ्रीका 6 मैच जीतने में सफल रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत – रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें