IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का मंच तैयार है. 9 दिसंबर यानी कल से सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के पास एक ऐसा विस्फोटक खिलाड़ी है, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है.

IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया का तूफानी बल्लेबाज धमाल मचा सकता है. वो अफ्रीकी टीम पर कहर बरपाने को तैयार है. ये वही खिलाडी़ है, जिसने डेब्यू के बाद से लगभग हर टीम के खिलाफ रनों की बारिश की है. यह खिलाड़ी अकेले अपनी बैटिंग से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है. यह खिलाड़ी पिछले दो सालों में टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बनकर उभरा है और उसके रिकॉर्ड देखकर गेंदबाज भी घबरा जाते हैं. ये खिलाड़ी हैं अभिषेक शर्मा, जो पहली गेंद से चौके-छक्के लगाते हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. पावरप्ले में विरोधी टीम की गेंदबाजी लाइनअप तोड़ने की क्षमता उन्हें उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाती ह.

भारत-अफ्रीका के बीच कटक में पहला वनडे होगा. जिसमें भारत की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. अभिषेक मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक ओपनरों में गिने जाते हैं. वो सिर्फ 29 T20I मैचों में उन्होंने 37.48 की औसत और 189.51 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से 1000+ रन बना चुके हैं. एक बार उनका बल्ला चलता है तो फिर रोकना मुश्किल होता है. अभिषेक ने इंटरनेशनल टी20 में अब तक 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. उनके बल्ले से 96 चौके और 66 छक्के निकल चुके हैं.

क्यों अफ्रीका के लिए खतरा होंगे अभिषेक?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक शर्मा 4 मैचों में 173+ के स्ट्राइक रेट से 97 रन बना चुके हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 50 है, लेकिन इस बार कटक की पिच और उनकी फॉर्म देखकर ऐसा लगता है कि इस आंकड़े को वे बड़ी आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं. इन दिनों वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के 6 मैचं में 1 शतक और 2 फिफ्टी के दम पर 304 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 249.18 और औसत 50.66 की है. ये आकंड़े बता रहे हैं कि अभिषेक बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.

इस पारी से मिली थी पहचान

25 साल के अभिषेक शर्मा की असली पहचान तब बनी, जब उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 28 गेंदों में शतक ठोक दिया था. यह पारी 29 गेंदों में नाबाद 106 रन की थी, जिसमें 11 छक्के और 8 चौके शामिल थे. फिर आईपीएल में भी कमाल किया, जिसके बाद टीम इंडिया में मौका मिला और अब वो टी20 के नंबर 1 बैटर हैं. 29 मैचों में वो 1012 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं.

टी20 सीरीज के भारतीय टीम इस प्रकार है

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.