IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का मंच तैयार है. अब से कुछ घंटे बाद यानी 9 दिसंबर से शुरू होने जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में कल शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उसकी ताकत डबल हो गई है, क्योंकि टीम का एक मैच विनर पूरी तरह फिट हो चुका है और वो प्लेइंग 11 आकर तबाही मचाता दिखेगा.

ये वही खिलाड़ी है, जिसे फैंस ने वनडे सीरीज में बहुत मिस किया. जी हां, यहां बात शुभमन गिल की हो रही है, जो धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. गिल को टीम में तो पहले ही जगह मिल गई थी, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर काफी दिनों से संशय बना हुआ था. गर्दन की चोट के कारण वह टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज से बाहर रहे थे. बीसीसीआई ने भी साफ कहा था कि टी20 टीम में उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस मिलने पर ही तय होगी. अब 8 दिसंबर को मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह फिट करार दे दिया है, जिसका मतलब ये है कि वो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
टीम से जुड़ चुके हैं गिल
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं. वहीं शुभमन गिल टीम से जुड़े हैं. वनडे टीम में शामिल न होने के कारण गिल थोड़ी देर से आए, लेकिन आते ही उन्होंने नेट्स में खूब पसीना बहाया. बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने पिछले कुछ दिनों से कड़ी ट्रेनिंग की थी, जहां बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में फिटनेस टेस्ट पास किया.
शुभमन गिल को क्या हुआ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर हुए पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में आई अकड़न आई थी, जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हुए थे और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया था. यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बाकी पूरी टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ा, लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हैं और टीम में वापसी को लेकर बेहद उत्साहित भी.
कैसा है शुभमन गिल का टी20 करियर?
टीम इंडिया के लिए साल 2023 में T20I डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अब तक 33 मुकाबलों में 837 रन ठोके हैं. उनके नाम एक शतक और तीन फिफ्टी हैं. वो ना सिर्फ टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं बल्कि उनके पास लंबी पारी खेलने की जबरदस्त क्षमता है. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी टीम को कई मैचों में धमाकेदार शुरुआत दिला चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


