IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला मंगलवार, 26 दिसंबर से जोहानसबर्ग (SuperSport Park, Centurion) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर पहले टेस्ट को जीतकर इस वर्ष का शानदार अंत करने पर होगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका मेहमान टीम पर अपना दबदबा कायम रखते हुए मजबूत शुरुआत करना चाहेगी. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर अब तक कोई सीरीज नहीं जीत पाई है.
बता दें कि, भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन तेज गेंदबाज और शार्दुल ठाकुर के साथ उतर सकती है. रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर हो सकते हैं. केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय माना जा रहा है. जायसवाल कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. शुभमन गिल तीसरे जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने हुए नजर आएंगे.
पिछले महीने विश्व कप के बाद वनडे और टी20 क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) पहले टेस्ट के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनके साथ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी भी अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को परेशान करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. टीम के एकमात्र स्पिनर केशव महाराज होंगे, जो निचले क्रम में बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. मध्यक्रम की बागडोर एडेन मार्कराम और शानदार फॉर्म में चल रहे टोनी डी जॉर्जी के हाथ में होगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम 15 मैच जीतने में सफल रही है जबकि मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका 17 मुकाबलों में जीत का स्वाद चख चुकी है. दोनों टीमों के बीच 10 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. दक्षिण अफ्रीकी धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टेस्ट मैचों में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने चार और मेजबान टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है. वहीं, सात मैच ड्रॉ रहे हैं.
बॉक्सिंग-डे टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैदान दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा साबित हुआ है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है और यह दक्षिण अफ्रीका की सबसे तेज पिचों में शामिल है. भारतीय बल्लेबाजों को अतिरिक्त उछाल से परेशानी हो सकती है. क्रीज पर समय बिताने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. लेकिन स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ सकता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 330 रन है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टोनी डी जॉर्जी, काइल वेरिन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें