IND vs SA 2nd ODI: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की नई टी20 विश्व कप 2026 जर्सी का आधिकारिक अनावरण किया गया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में किया गया यह लॉन्च इस मुकाबले के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक रहा।
बता दें कि जर्सी का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था और जैसे ही मिड-इनिंग्स ब्रेक के दौरान इसे सार्वजनिक किया गया, स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे बेहद सादगीपूर्ण लेकिन असरदार अंदाज़ में पेश किया।
नई जर्सी की खासियतें
नई टी20 जर्सी में पारंपरिक इंडियन ब्लू को आधुनिक डिज़ाइन के साथ जोड़ा गया है। इसमें गहरे नीले रंग के साथ केसरिया और हल्के नीले पैटर्न दिए गए हैं, जो टीम इंडिया की पहचान और ऊर्जा को दर्शाते हैं। जर्सी में हल्के भार वाला कपड़ा, पसीना सोखने की तकनीक और फिटेड स्पोर्ट्स कट का इस्तेमाल है, जिससे खिलाड़ियों को मैदान पर अधिक आराम और फुर्ती मिलेगी।
कौन रहे लॉन्च में मौजूद?
जर्सी लॉन्च इवेंट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा और बोर्ड के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। हालांकि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलू सीज़न (SMAT) में व्यस्त होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

टी20 विश्व कप 2026: कब और कहां?
आईसीसी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। यह पहली बार है जब दोनों देश संयुक्त रूप से इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनमें इटली भी पहली बार शामिल हो रही है।
टीम इंडिया का ग्रुप और मुकाबले
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें अमेरिका, नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं।
भारत का लीग चरण कार्यक्रम इस प्रकार है—
- 7 फरवरी – भारत vs अमेरिका (वानखेड़े, मुंबई)
- 12 फरवरी – भारत vs नामीबिया (दिल्ली)
- 15 फरवरी – भारत vs पाकिस्तान (कोलंबो)
- 18 फरवरी – भारत vs नीदरलैंड (अहमदाबाद)
ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद या कोलंबो में आयोजित होगा, जिसका निर्धारण बाद में होगा।
फैंस में दिखा उत्साह
टी20 विश्व कप की नई जर्सी लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस का उत्साह देखने लायक था। जर्सी के डिज़ाइन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ सामने आईं और कई फैंस ने इसे “अब तक की सबसे आकर्षक टी20 जर्सी” बताया। नई जर्सी के साथ टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में नई ऊर्जा और नए आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार है।
मैच में क्या हुआ ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़-विराट कोहली और कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका को मैच जीतकर सीरीज में बराबरी के लिए 359 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।
भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 और विराट कोहली ने 102 रन की शतकीय पारी खेली। इनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 66 और जडेजा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


