IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन अपने 15 रन की छोटी पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया। रोहित अब भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित ने पूरा किया 9000 घरेलू इंटरनेशनल रन का आंकड़ा
मैच की शुरुआत में रोहित को घरेलू मैदान पर तीनों फॉर्मेट में 9000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत थी। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत करते हुए यह आंकड़ा आसानी से पार कर लिया।
भारत की धरती पर 9000+ इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी: (तीनों फॉर्मेट)
- सचिन तेंदुलकर – 14,192
- विराट कोहली – 12,373
- रोहित शर्मा – 9000+
- राहुल द्रविड़ – 9,004
रोहित ने 14 रन पूरा करते ही द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया और अपने 15वें रन के साथ इस एलीट लिस्ट में जगह पक्की कर ली।
पारी छोटी, लेकिन उपलब्धि बड़ी
रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की, कुछ बेहतरीन टाइमिंग वाले शॉट लगाए, लेकिन 15 रन पर वह ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाए और कैच देकर पवेलियन लौट गए।
रोहित का घरेलू रिकॉर्ड अब और मजबूत
रोहित ने अब तक भारत में तीनों फॉर्मेट में 48+ की औसत से 9000 से ज्यादा रन बनाए है। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि घरेलू इंटरनेशनल रन के मामले में अब उनके आगे सिर्फ सचिन और कोहली जैसे दो महान खिलाड़ी हैं।
ODI में 5000 घरेलू रन का इंतज़ार अभी जारी
रोहित के पास आज भारत में 5000 ODI रन पूरा करने का भी मौका था। इसके लिए उन्हें 76 रन चाहिए थे, लेकिन आज यह संभव नहीं हो सका। अब यह रिकॉर्ड आने वाले किसी मैच में पूरा होगा।
भारत में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर – 6,976
विराट कोहली – 6,460
रोहित शर्मा – 4,939
एमएस धोनी – 4,525
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


